भभुआ राष्ट्रीय रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली मोहनिया में निकली गई।इस कलश यात्रा मे हाथी-घोड़ा व बैंड-बाजे का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिला।

इस अवसर पर यात्रा में जिले के राजनेता नामचीन लोगों के साथ महिला पुरुष व नवजवानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुए राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ में ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा मोहनिया महाराणा प्रताप महाविद्यालय से अवारी होते हुए रतवार नदी पर पहुंची।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जल भरने की प्रक्रिया विधान पूर्वक संपन्न होने के बाद कलश यात्रा करीब आधा दर्जन गांवों से होते हुए वापस महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंची।


जहां साधु संतों कि मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ। पांच दिवसीय महायज्ञ कलश यात्रा को लेकर भक्तों के जयकारे के कारण पूरा शहर भक्तिमय हो उठा। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन पूजा के साथ शाम में प्रवचन का भी आयोजन कियागया था।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह