गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद व कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने पर यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कैमूर ज़िलें के दुर्गावती थाना मे एक एफआईआर दर्ज हेतु स्थानीय लोगो द्वारा एक आवेदन दिया गया है.आवेदन मे सदभाव बिगाड़ने के साथ ही एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने की बात कही गई है. साथ ही साथ स्थानीय क्षेत्र मे सौहदर्य बना रहें इसके लिए नरसिंहनंद की गिरफ्तारी की भी मांग की गई. यंहा बता दे की आज नरसिंहनंद के विवादित बयान को ले कर धर्म विशेष के लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिला. सैंकड़ो की संख्या मे दुर्गावती थाना पहुँच के लोगो ने विवादित बयान के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराई है.
आल इण्डिया मजलिस इत्तेहाद मुसलमिन के कैमूर जिला अध्यक्ष, जन सुरज के नेता शमीम अहमद के नेतृप्त मे आज सैंकड़ो की संख्या मे स्थानीय मुस्लिम दुर्गावती थाना पहुंचे थे.
यहां बता दे की यति ने लोगों से ये तक अपील कर दी कि मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला न जलाएं. उन्होंने कहा कि ‘हम हर साल मेघनाद को जलाते हैं, इस धरती पर उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति पैदा नहीं हुआ. मेघनाद जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ.’ यति ने इसके बाद पैगंबर पर बेहद आपत्तिजनक बातें कही,उन्होंने कहा- कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं? सब रिकॉर्ड करना और वायरल करना. गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ की और फिर पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की. 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया गया था. गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जोकि अमर बलिदानी मेजर आसाराम त्यागी सेवा संस्थान द्वारा करवाया गया. यति ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ करते हुए रावण के बारे में कहा कि उन्होंने ‘छोटी गलती’ की। उनकी गलती क्या थी, रावण ने एक छोटा अपराध किया और लाखों साल हो गए हम आज भी रावण को जला रहे हैं.’
सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए.
More Stories
Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल