Crime control के लिए अच्छी पहल: SP ने police मुख्यालय से मिली डायल 112 की 19 गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Spread the love

Report Arshad raza shahabad desk

((9304587652))

Kaimur

अपराध पर अंकुश लगाने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की सूचना पर तत्काल उपलब्ध हेतु ज़िले को डायल 112 नम्बर की 18 गाडियं पुलिस मुख्यालय पटना से उपलब्ध होने के बाद एसपी कैमुर द्वारा हरी झंडी दिखा कर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया।आसन्न विभिन्न पर्व,  लोक सभा चुनाव, विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सहित अन्य कामों को लेकर मिली 112 नम्बर की  19 गाड़ियों  को कैमूर जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यहां यह बता दे कि ज़िले मे पहले से ही डायल 112 नम्बर की 5 गाड़ियां सेवारत है 19 गाड़ियों के और मिलने से इसकी संख्या बढ़ कर 24 हो गई है

About The Author