घबराई सरकार:पटना में धारा 144

Spread the love

सोशल मीडया पर फैलाए जा रहे भ्रामक खबरों को ले कर पटना प्रशासन का कदम

Big breaking

पटना सिटी में लगाया गया धारा 144,
पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह का आदेश, 31/01/24 से अगले आदेश तक रहेगा पटना सिटी में धारा 144

पटना कार्यालय शाहबाद टाइम्स

राजधानी में लगातार दो दिनों से छात्र एवं युवा संगठनों के द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षा के संबंध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। वही विभिन्न Telegram एवं Whatsapp ग्रुप के माध्यम से कई स्थानों पर प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए भीड़ को जुटाने के लिए, छात्रों/युवाओं के बीच संदेश प्रचारित किये जा रहे है।छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके लिए पटना सिटी अनुमंडल अधिकारी द्वारा अगले आदेश तक धारा 144 लगा दी गई है।प्रशासन का मनाया है कि स्थिति बिगड़ने पर जानमाल की क्षति एवं आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने की प्रबल संभावना है। अतः सार्वजनिक स्थानो, चौक-चौराहो एवं रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार के अनावश्यक जमावडे, प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

About The Author