बीते दिनों kaimur ज़िले के मुख्यालय bhabhua में आए पहली बार चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने ज़िले वासियों समेत समर्थकों को नाराज़ कर दिया।बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थक खास कर युवा इस उम्मीद से गृह मंत्री का भाषण सुनने आये थे कि वह ज़िले के विकास तथा युवाओं के रोजगार के बारे में बोलेंगे।वर्षों से लंबित कैमुर वासियों की चिर परिचित मांग आरा मुंडेश्वरी लाइन और पर्यटक के बेहतरीन आयाम वाला सासाराम संसदीय क्षेत्र पर ज़रूर बोलेंगे,बड़े पैमाने पर किसान भी इस उम्मीद से आए थे कि भारत माला परियोजना में अधिग्रहित भूमि और मुआवजा समेत किसानों की समस्याओं पर बोलेंगे।लेकिम ऐसा कुछ भी नही होने से लोगो को मायूसी लगी।गृह मंत्री के जाने के बाद युवाओं ने जम के अपना भड़ास मीडिया के समक्ष निकाला।युवाओं का आरोप था कि केंद्रीय गृह मंत्री जो एक बड़े और संवैधानिक पद पर है जिनसे सभी भारत वासी की आशा रहती है कि वह विकास और रोजगार की बात के लिए ज़रूर कुछ बोलेंगे।बरसो बरस से इस क्षेत्र का विकास नही हो पाया।लगातार 10 वर्ष तक सासाराम सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बीजेपी के ही पास था फिर भी बीजेपी विकास के नाम पर वोट न मांग कर वही पुराना राग धर्म लालू और राहुल के साथ पाकिस्तान वाला अलाप रट कर चले गए। चुनावी सम्मेलन में भाग लेने आई भभुआ नगर की महिलाओं ने कहा कि हम सब को मोदी जी के आने की बात कह के लाया गया ,लेकिन ई के हुआ नइखे जानत बानी,हमनी का वोट त मोदी के ही दीआई,मोदी नइखे दिखत बनी, भगवपुर से आई महिला मीडिया के कैमरे पर बोलने से गुरेज करते हुए कहती है कि भक्क मोदी कहा आइल बाना, इसी तरह से एक महिला ने बताया कि हम सब जीविका दीदी है जबरन भीड़ में आने को कहा गया।नाम पूछने पर बताया कि हम सरकारी सेवक है ,दिक्कत होगा।इसी तरह से भभुआ शहर से ही आया एक 18 वर्षीय वोटर अनुज ने बताया कि इस बार हम पहली बार वोट देंगे।अमित शाह के कार्यक्रम में आये थे सुनने के लिए की वह युवाओं के लिए क्या बोलते है ।अनुज ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोग का वोट बीजेपी को ही जायेगा।पर मेरा नही क्योंकि हम सभी को अच्छी और सस्ती शिक्षा और रोजगार चाहिए। न कि किसी के साथ ईष्यालु वाला नेता चाहिए। बीजेपी के ही कार्यकर्ता सूरज तिवारी ने कहा कि बडी आशा के साथ आए थे कि केंद्रीय मंत्री आरा मुंडेश्वरी लाइन पर कुछ बोलेंगे लेकिन अमित शाह तो एक भी बात विकास की नही किये,न ही इस लंबित प्रोजेक्ट पर कुछ भी बोला,सूरज तिवारी का कहना है कि लालू यादव जब रेलवे मंत्री थे तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी लेकिन आज तक कुछ भी नही हुआ,दो बार छेदी पसीने6 भी सांसद रहे लेकिन कुछ भी नहीं हुआ,सारंगपुर से आए किसान राजेश पासवान ने कहा कि हम सब की ज़मीन भारत माला प्रोजेक्ट में अधिग्रहित की गई है लेकिन उचित मुवाज़ा नही मिलने से हम सभी बहुत दुखी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने भी इस प्रोजेक्ट न ही किसानों की समस्याओं पर कुछ भी बोला।इसी तरह से दर्जन भर युवाओं ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राम मंदिर की तो बात की वह अच्छी बात है लेकिन माता मुंडेश्वरी के विकास पर कुछ भी न ही बोला।जबकि माता मुंडेश्वरी देश के पांच पुरान्तम मंदिरों में एक है।

More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल