जिले में इन दिनों अपराध की वारदात में बढ़ोतरी हुई है,एक तरफ जहां आमजन बढ़ते अपराध पर chintत है तो वही समाजसेवियों व राजनेताओं ने कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्य सरकार की बड़ी विफलता बताया है। वही ज़िले में बाइक चोरों के द्वारा अब पत्रकार को भी निशाना बनाए जाने पर स्थानीय लोगो मे आक्रोश तेज़ी से पनप रहा है ,साथ ही भभुआ पुलिस की कार्यशैली और कुछ मीडिया की कार्यशैली पर लगातार प्रश्न khdaa हो रहै है।एक सप्ताह स्व अधिक का समय बीत गया और भभुआ पुलिस अंधेरे में शिकार अभी तक कर रही है,अभी तक मामले का अनुसंधान देख रहे पुलिस अधिकरी की धीमी चला भी अब सन्देह के घेरे में होता जा रहा है,कहावत है कि अपराधी चाहे पाताल में भी ही पुलिस चाह जाए तो वहां से भी पकड़ कर ले आती है।आखिरकार पत्रकार की बाइक चोरी करने वाला चोर पुलिस वाले पाताल को छोड़ कंही जौदुई पाताल में तो नही छुप गया।जबकि जिस स्थान से बाइक चोरी हुई वह सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट चोर को जाते देखा जा रहा है,इसके बाद भी अभी तक मामले का उद्भेदन तो दूर मामूली सा सुराग लगा पाने में भी नाकाम है। हालाँकि पुलिस के बड़े और आलाअधिकारी जल्द जल्द गिरफ्तारी की बात कह कर केवल सांत्वना देने में हफ्ता दिन लगा डाले। द डेली न्यूज़ के पत्रकार जिनका नाम धीरज दुबे है वे अन्य दिनों की ही तरह भभुआ स्थित अस्पताल परिसर में बाइक खड़ा कर समाचार संकलन हेतु कार्यालय में चले गए,वापस आते है तो बाइक गायब थी।प्रश्म यह उठता है कि सब जानते है कि अस्पताल परिसर सीसीटीवी से लैस है एव सुरकसजा बल तैनात है ,इसके साथ ही पत्रकारों का एक गुट भी जुगाड़बाजी के लिए पूरा समय अस्पताल
More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना