मोहनिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नोट को डबल करने वाले ठग को किया गिरफ्तार।

जनाब यह कैमूर है यहां हर चीज़ संभव है ,लक्ष्मी लाल प्यारे लाल के बल पर हर असंभव काम को अंजाम दिया जा सकता है। ज़िले का सरहद यूपी और एमपी छतीसगढ़ को जोड़ता है।शराब ,हेरोइन गांजा तस्करी तो आम सी बात है।लेकिन अब पुलिस ने एक ऐसे मामले का उद्भेदन किया जो काफी चौकाने वाला है। वाहन चेकिंग के दौरान 315 बोर के एक जिंदा कारतूस एसएलआर की जिंदा गोली,के अतिरिक्त पांच सौ के दो नोट और नोट के साइज के दो बंडल सफेद कागज़ को एक कार से ज़ब्त किया साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक ने जो खुलासा किया उसे पुलिस सुन कर भौचक रह गई। ज़िले व आसपास के क्षेत्रों नोटो के नाम पर डबलिंग करने एवं ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र की पुलिस छोटकी कटरा बिनोदपुर के समीप पुलिस गुप्त सूचना के तहत वाहन जांच कर रही थी, इस बीच सफेद रंग की एक कार
आती दिखाई दी।कार में सवार युवक पुलिस को देख कार को छोड़ कर भागने लगा तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।वाहन चेकिंग के दौरान नोट डबलिंग के मामले में ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस एवं पांच सौ के नोट के साइज के दो बंडल कागज,मोबाइल एक हजार रुपए सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के डंडवास गांव निवासी कामेश्वर कोहार का पुत्र सूरज प्रसाद बताया जा रहा है।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया है कि वह लोगो को झांसे में डालकर नोट डबलिंग का काम करता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नोट डबलिंग के मामले में अभ्युक्त के आने की जानकारी गुप्त सूचना के तहत पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने छोटकी कटरा बिनोदपुर के समीप आने जाने वाले वाहनों की वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया ।जिसके बाद पुलिस ने एक सफेद रंग की हुंडई कार को आते देख उसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर युवक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से भागने लगा।जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।पकड़े गए युवक के कार की जब तलासी ली गई तो पुलिस को कार के पिछले सीट से एक भूरे रंग का बैग बरामद हुआ जिसमें से पुलिस ने पांच सौ के दो नोट एवं नोट के साइज के दो बंडल सफेद कागज तथा 315 बोर के एक जिंदा गोली और एक एसएलआर का जिंदा गोली के अलावे मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक ने पुलिस को बताया है कि वह लोगो को झांसे में डालकर नोट डबलिंग का काम करता है।ऊपर में पांच सौ का असली नोट तथा उसके नीचे उसी आकार का सफेद कागज लगाकर झांसे में डाल लोगो से पांच सौ वाले असली बंडल के नोट ले लेते है,और बदले में उसे सफेद कागज वाले बंडल दे देते है।इस तरह से इनका ठगी का कारोबार चलता चला आ रहा है।मालूम हो कि पूर्व में भी इसी तरह हाल के पिछले 31 दिसम्बर 2023 को 17 लाख रुपए ठगी के मामले में डंडवास गांव से ही झारखंड के रांची से आई पुलिस ने मोहनिया थाना के सहयोग से सिकंदर प्रजापति को गिरफ्तार कर ले गई थी।जिसके पास से भी पुलिस ने दो कार्टून नोट के साइज के कागज बरामद किया था।आरोपी पर पिछले 26 दिसम्बर को ही अपने सहयोगी के साथ रांची के बागवाड थाना क्षेत्र निवासी एक सेल्समैन को पैसा डबल करने का झांसा देकर 17 लाख रुपए ठगी किया हुआ था। जिस मामले में सेल्समैन ने उक्त अभ्युक्त के खिलाफ अपने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसके बाद पुलिस ने उसके गांव से उसे गिरफ्तार कर ले गई थी।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह