खैरा गांव में 14 वर्षीय किशोर को अपराधियो ने पहले कॉल कर बुलाया फिर खंडहर में ले जा कर कर दी हत्या

रिपोर्ट अरशद रज़ा
हए रे कैमूर वासी कैसी निकाल रहे हो दुश्मनी,कभी सर को काट शरीर से किया जा रहा है अलग तो कभी चाकुओं और इंट पथ्थरों से की जा रही हत्या।
ज़िले में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है ज़िले में घटित कई अप्रत्यशित घटनाओं के बीच एक बार फिर अपराधियो ने एक किशोर को निशाना बनाया। देर रात्रि अपराधियो द्वाराएक किशोर की पहले चाकुओं से तो बाद में ईंट पथ्थरों से कूच कूच कर हत्या कर दी गई।

घटना बृहस्पति वार की ही बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि ज़िले के सोनहन थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी कुमार राम का 14 वर्षीय पुत्र सुजीत राम के मोबाइल पर शाम करीब 6 बजे किसी अज्ञात का काल आया जिसके बुलवा पर किशोर घर से बाहर चला गया। समय अधिक होने पर परिजनों को चिंता हुई।खोज बिन उसी समय शुरू की गई परिजन जब खोज बिन करते हुए रात्रि करीब दस बजे खैरा गांव के ही खंडहर नुमा मकान मकान में पहुंचे तो किशोर की छत विछत लाश देख कर अवाक रह गए।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की हत्या पहले चाकुओं से गोद कर फिर पथ्थरों से कुंच कुंच कर कर दी गई। परिजनों व स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना सोनहन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और भभुआ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।जहां शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंहः भी घटना स्थल पहुंचे,शोकाकुल परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुए हर संभव सहयता का आश्वासन दिया। यहां बता दे कि जनवरी महीना में ही चैनपुर के मदुरना पहाड़ी के पास एक 19 वर्षीय युवती की हत्या कर सर को शरीर से अलग कर दिया गया था।हत्यारा कटे हुए सर कई दिनों तक अपने पास ही रखे था कुछ दिनों बाद भभुआ स्थित एक कोचिंग के पास खंडहर मकान के कुंए में छुपा दिया था। दूसरा मामला करीब 20 दिन पूर्व का है भभुआ नगर स्थित सेमरिया बस्ती निवासी ई रिक्शा चालक की भी हत्या बेरहमी से अपराधियो ने पहले धारदार हथियार और उसके बाद ईंट से कूच कर कर दी थी। अभी इस मामले में भभुआ पुलिस एक सुराग भी पता लगा पाने में असफल रही है।हाल ही में हाटा में भी एक घटना हुई खेत मे साग खोटने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर एक छात्रा की हत्या कर दी थी।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह