कैमूर में सरकारी शिक्षक का कमाल बिन गलती के ही पांचवी के छात्र की कर दी तोड़ाई

Spread the love
घायल छात्र मीडिया को अपना हाथ दिखाते हुए

राज्य में सरकार का मिजाज क्या बदला अब तो कैमूर में शिक्षकों को शिक्षा निदेशक के के पाठक का डर भी नही रहा। समय से पहुचने वाले शिक्षक अब फिर बे लगाम होते दिखाई पड़ रहे है। मीडया के समक्ष शिकायते भी प्रकाश में आरही है। शिक्षक अब इतना बे खौफ होते दिखाई पड़ रहे है कि बिना गलती के छात्र की तोड़ाई कर रहे है। तोड़ाई भी कम नही बल्कि जी भर के खुन्नस निकाल रहे है।शिकायत करने पहुंचे अभिभवक को ही विद्यालय में नामांकित छात्र का नाम काटे जाने की धमकी भी दे रहै है ।ताज़ा मामला कैमुर ज़िले के मोहनिया स्थित अमरपुरा विद्यालय का है

पांचवी का छात्र विष्णु कुमार

कैमूर ज़िले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्र के साथ एक शिक्षक द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने ने का मामला सामने आया है। इतना ही नही शिकायत करने पहुंची छात्र की माता के साथ अभद्रता और विधायलय से नाम काटने की भी धमकी दिए जाने का का मामला प्रकाश में आया है।
मामला शुक्रवार का मोहनिया प्रखण्ड स्थित अमरपुरा प्राथमिक विधायलय का है।
छात्र की पिटाई से डरी माता ने घर में कोई पुरुष अभिभावक न होने से इसकी शिकायत विभागीय अधिकरियों से नही कर पाई।

इस संबंध में शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की माँ ज्ञानी देवी ने बताया कि स्कूल के एक छात्र और उनके बेटा जो पांचवी का छात्र है ।आपस मे मारपीट कर लिए थे। जब इसकी शिकायत करने विद्यालय पहुँची तो मा के ही सामने छात्र की जम कर इतनी पिटाई के शरीर के पिछले हिस्से में गांठ आ गई। (शरीर के जिस हिस्से पर पिटाई की गई उसकी तस्वीर आप को विचलित कर सकती है इसलिए उसे दिखाया नही जा सकता)इतना ही नही छात्र की माँ के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए शिक्षक ने स्कूल से नामांकन काटे जाने की धमकी दी।छात्र विष्णु गोंड ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था।स्कूल के शिक्षक जो अमरपुरा गांव के ही निवासी गोरख राम ने बिना गलती के मार दिया।

About The Author

You may have missed