मुख्य बातें: कनीय अभियंता ने नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के एक दिन पूर्व की थी छापेमारी
छपेमारी और प्राथमिकी दर्ज होने के बीच कई बार दलालों ने लेन देन की बात पीड़ित से की
प्राथमिकी से पहले दलालों को कैसे पता कि 35 हज़ार का लगेगा जुर्माना
प्रावधान के तहट छापेमारी के तत्काल बाद ही प्राथमिकी दर्ज कराने का है प्रावधान
छपरमारी स्थल और विधूत कार्यालय से नगर थाना की दूरी मात्र 10 मिंट की है।
ईई ने कहा मामला गंभीर है।शो कॉज किया गया है जारी
कनीय अभियंता ने कहा नगर थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक वारदात में पुलिस थी व्यस्त प्राथमिकी में हुई देरी
सवालों के घेरो में : नगर थाना में दो दर्जन से अधिक अधिकरी व कर्मी है मौजूद
3 माह के भीतर विभाग में दलालों की गतिविधि बढ़ी
नगर में विधूत विभाग के अधिकारियों के कारनामे चर्चा में
विधूत उपभोक्ता का आरोप
विभाग के एजेंट स्थानीय वार्ड पार्षद एव अन्य के द्वारा 20 हज़ार की राशि की जारही मांग
नही देने पर दर्ज हुआ मुकदमा,
खबर विस्तृत :
राज्य सरकार का विधूत विभाग दिनों दिन लोगो को सुगम विधूत उपलब्ध हो सके उसके लिए लगातार प्रयासरत है ।लेकिन कैमूर में विधूत विभाग के अधिकारी कायदा कानून को ताक पर रख कर केवल अवैध रूप से धन उगाही में लगे हुए है। इतना ही नही भभुआ नगर के तकनीकी अधिकारी पहले प्रतिष्ठानों और मकानों पर छापेमारी करते है फिर बिचुलिये के माध्यम से धन उगाही का काम करते है।जब उपभोक्ता या पीड़िता राशि देने को तैयार नही होता तो मनमाना जुर्माना ठोक कर प्राथमिकी दर्ज करा देते है।जी हाँ इस तरह के खेल की शिकायतें पहले भी आती रही है लेकिन बीते तीन में विधूत विभाग में दलालों का बोलबाला अधिक हो गया। वही इस तरह के मामले भी तेज़ी से सामने आरहे है।अभी ताज़ा मामला नगर के वार्ड नम्बर 9 से सामने आया है। वार्ड नम्बर 9 निवासी मोजिब अंसारी के घर पर विधूत विभाग के द्वारा 28 मार्च 2024 को संध्या करीब 4 बजे छपेमारी की गई ।जिमसें आवैध रूप से बाईपास माध्यम से ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया।साथ ही छपेमारी दल में शामिल विधूत आपूर्ति शाखा भभुआ नगर के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति द्वारा आवश्यक सामग्री को जब्त कर लिया गया। उसके बाद 29 मार्च को दूसरे दिन मुजीब अंसारी पर भभुआ नगर थाना में ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस संबंध में पीड़ित मुजीब अंसारी द्वारा ऊर्जा चोरी की बात स्वीकार करते हुए नगर के कनीय अभियंता पर अवैध रुप से धन उगाही का आरोप लगाते हुए विधूत विभाग के एक्सक्यूटिव इंजिनीयरः के आवेदन दे कर
कनीय अभियंता पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कारवाई के साथ साथ उचित जुर्माना लगाने की बात कही गई है। इस संबंध में मुजीब अंसारी ने बताया कि छपेमारी से लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बीच कई बार स्थानीय वार्ड के द्वारा 20 हज़ार रूपय की मांग की गई थी मेरे द्वारा 10 हज़ार रुपये देने की बात कही गई लेकिन जब मैं मांगी गई राशि देने में सकछम नही हुआ तो दूसरे दिन मेरे उपर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।
इस संबंध में विधूत विभाग के एक्ससीयूटिव इंजीनियर ने बताया कि कनीय अभियंता के विरुद्ध शिकायत मिली है नियमकुल सेम डेट पर ही प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रावधान है।कनीय अभियंता से शो कोज जारी किया गया है।इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि भभुआ थाना के अधिकारी किसी हत्या कांड मामले में व्यस्त थे। इसलिय प्राथमिकी दर्ज कराने में लेट हो गई।
More Stories
बिहार में 62 आईपीएस अफसरों का हुआ तबलदला, हरिमोहन शुक्ला होंगे कैमूर के नए पुलिस कप्तान
Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट
छात्रों ने झांकी निकाल पुरे गांव में किया भ्रमण