Kaimur टाटा विस्ता से  बरामद शराब मामले में न्यायालय ने सुनाई 5 वर्ष की कठोर कारवास की सज़ा

Spread the love

उत्पाद विशेष न्यायाधीश द्वितीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी सिविल कोर्ट भभुआ  की अदालत ने उत्पाद थाना कांड संख्या 297 सन 2022 में अभियुक्त अशोक कुमार शाह पिता शीतल शाह ग्राम बसरा थाना सिकरहट्टा जिला भोजपुर आरा को दारु बरामद मामले में 5 वर्ष का कठोर कारावास ₹100000 जुर्माना नहीं देने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक निशीकांत निलेश ने बताया कि 120 लीटर शराब मोहनिया चेक पोस्ट के पास मुख्यालय के टाटा विस्टा कर से बरामद हुआ था इसी मामले में आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को माननीय न्यायालय उत्पाद विशेष न्यायाधीश द्वितीय संतोष कुमार तिवारी की अदालत में 5 बरस का कठोर कर आवास का सजा सुनाया तथा ₹100000 फाइन एवं नहीं देने पर 6 माह का अतिरिक्त करावास की सजा सुनाई

About The Author