मोहनिया के देवोकली में बीती रात 9 लोग की हुई थीं मौत
सभी मृतक कलाकार थे जिसमें गायक भी है शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बक्सर संसद ने संवेदना की व्यक्त

कैमूर में हुए भीषण सड़क हादसे में मरे सभी 9 लोगों की हुई पहचान,
एंकर – कैमूर जिला के मोहनियां में हुए स्कोर्पियो और कंटेनर में भीषण सड़क दुर्घटना में मृतक सभी 9 लोगों की हुई पहचान, मृतक महाराष्ट्र यूपी और बिहार के है निवासी।
जिसमे
(1)सिमरण श्रीवात्सव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171खानदेवपुर न्यू बस्ती काशीगांव कानपुर नगर यूपी
(2)आंचल पिता शिव कुमार तिवारी निवासी हनुमाननगर चैम्बूर तिलक नगर मुंबई महाराष्ट्र
(3)प्रकाश राम पिता सुभाष राम निवासी कम्हरिया मुफस्सिल बक्सर
(4)दधिबल सिंह पिता स्व.हरदेव सिंह निवासी देवकली मोहनिया कैमूर
(5)विमल कुमार पाण्डेय पिता विजय शंकर पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर
(6)अनु पाण्डेय पिता धनन्जय पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर
(7)शशि पाण्डेय पिता स्व.जमुना पाण्डेय
निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर
(8)सत्यप्रकाश मिश्रा पिता चंद्रदेव मिश्रा निवासी पिथनी इटाढ़ी बक्सर
(9)बागिस पाण्डेय पिता रामधनी पाण्डेय निवासी घेयूरिया बक्सर
कुल 9 मृतकों की हुई पहचान, हो गई है वहीं पुलिस के द्वारा सभी के परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है. वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह