Kaimur डीएम ने राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को आचार संहिता का पढ़ाया पाठ

Spread the love
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार भा०प्र०से० के द्वारा लोकसभा में निर्वाचन 2024 के निमित्त चुनाव को सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों के साथ विभिन्न बिंदुओं (आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन में व्यय, नाम निर्देशन, एमसीएमसी, पेड न्यूज आदि) पर चर्चा एवं जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बैठक की गई।
  • बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न तिथियों(जैसे नॉमिनेशन की तिथि, नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 14 मई 2024, नॉमिनेशन के उपरांत स्कूटनी की तिथि, मतदान की तिथि 1 जून 2024 तथा मतगणना की तिथि 4 जून 2024) से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन निर्धारित तिथि को 3:00 बजे अपराह्न तक ही स्वीकार किया जाएगा।
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिला अध्यक्षों को बताया गया कि नॉमिनेशन के दिन सभी आवश्यक कागजात के साथ निर्धारित समय तक नॉमिनेशन दाखिल किया जा सकता है। उन्होंने जनसभा हेतु सुविधा काउंटर से परमिशन प्राप्त करने की जानकारी सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों को दी।
  • मीडिया एवं एमसीएमसी सेल/अभ्यर्थी व्यय अनुसरण कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों को क्रमशः मीडिया सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज, अभ्यर्थी व्यय पंजी संधारण इत्यादि की जानकारी दी गई।
  • बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

About The Author