खास बात : मज़दूर के बच्चे का सुधी लेने वाला कोई नहीं था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद DIG shahabad और kaimur एसपी ने पुरे मामले को गंभीरता से लिया. एक निजी चैनल के सहयोगी द्वारा अपहरण के मामले. को किया गया था उजागर, प्रिंट मीडिया की ख़ामोशी चर्चा का केंद्र बनी रही. Kaimur DIO की टीम को मामले का उदभेदन करने मे भले ही एक महीना से अधिक का समय लग गया हो लेकिन बच्चा सकुशल बरामद होने पर ख़ुशी के आंसू निकल रहे थे मजदूर दम्पति के..
Report : अरशद रज़ा
Shahabad desk
कैमूर समेत अन्य जगाहो से छोटे छोटे बच्चों का अपहरण कर मानव तस्करी किये जाने का सन सनी खेज खुलसा हुआ है. पुलिस ने इस मामले मे एक महिला समेत कुल सात मानव तस्करो के गिरोह को मुख्य सरगना के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है. वही तस्करो के पास से करीब डेढ़ माह पूर्व डेढ़ माह के अपहत बच्चे को भी बरामद कर लिया. बच्चे का अपहरण ज़िले के kudra से लिया गया था, जहा नुआओं के मेला गांव निवासी दम्पति मज़दूरी करने गए थे. बीते जून माह मे बच्चें का अपहरण हुआ था. Kudra thana मे प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीआईजी शाहाबाद और एसपी कैमुर ने पिरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइओ टीम का गठन किया था. टीम द्वारा लगातर कार्रवाई करते हुए पुरे मामले का उड़भेदन किया गया.
इस संबंध मे एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया की टीम मे शामिल सदस्यों को पुरुस्कारित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया की नेटवर्क द्वारा बच्चे का अपहरण के बाद उसे दिल्ली ले जा कर बेचने की योजना थी, अपहरण कर्ताओ मे शामिल महिला द्वारा फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बनवाया गया था. जिस पर. माँ का नाम स्वयं और पति का नाम दूसरे का ankit कराया गया था.. उन्होंने बताया की पुरे मामले के उद भेदन के बाद कुल सात लोगो को गिरफ्तार किया गया जिसमे. एक महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया की अपहत बच्चे के परिजन को बुला कर सौप दिया गया है..
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल