ट्रक पर लहुसन के बीच छुपा कर ले जाया जारहा प्रतिबंधीत सिरप ज़ब्त
कैमूर जिले के durgavti दुर्गावती थाना क्षेत्र की पुलिस police ने एक डीसीएम dcm truck ट्रक पर सवार 2000 प्रतिबंधित कf को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार driber चालक तेज बहादुर शिव tej bahadur sheoग्राम थाना कोरियापुर जिला वाराणसी का निवासी बताया रहा । जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस ने कुल्हड़िया मोड़ के समीप यूपी से बिहार की तरफ से हर वाहनो की जॉच की जा रही थी। इसी दौरान यूपी से बिहार की तरफ से एक डीसीएम ट्रक की जॉच की गई जिसे काफी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। वही चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर कफ सिरप लादा है, यह ट्रक वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। जानकारी होने पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप जिसमें ट्रक को जप्त किया गया है। गाड़ी की अंदर 2000 लीटर ट्रिपोलिडीन कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक दल को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलड़िया एनएच2 के समिप लगातार शराब की जांच की जाती है । तभी एक डीसीएम ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप 2000 लीटर बरामद किया गया और ट्रक को जप्त किया गया जिसमें चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल