पचास हज़ार का घोषित अपराधी की पत्नी भी पुलिस के गिरफ्त मे इतना ही नहीं अपराधी पप्पू खान का साला भी इस धंधे मे था लिप्त, साले बहनोई की लूट की कमाई का हिसाब रखती थी, अन्य साथी घटना को अंजाम देने से पहले रैकी किया करते थे, साथ ही चोरी की गई गाडी को तत्काल ठिकाने लगाने का भी काम होता है. गिरफ्तार किये गए अपराधोंयो का संबंध पटना और रोहताश जिला से है. रांची मे छुपा बैठा था और रांची पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. गिरोह बिहार झारखण्ड और यूपी को बनाते थे apna निशाना.
Report:syed Arshad रज़ा
Desk shahabad kaimur office
कैमूर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली, ज़िलें मे बढ़ते अपराध को ले कर एक और जहा पुलिस की किरकिरी हो रही है वही कैमूर पुलिस ने दो बड़े मामले का उड़भेदन करने मे सफलता प्राप्त की है. अन्य ताबड़तोड़ घटनाओ के बिच इन दिनों वाहन चोर गिरोह ने नाक मे. दम कर. करखा रखा था. खास कर हाल के दिनों मे वाहन चोरी के दो बड़े मामले मे सफलता हाथ लगी. कैमूर पुलिस के द्वारा पचास हज़ार का इनामी अपराधी साथ ही बिहार यूपी और झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो मे आतंक का प्रय्या बना शराब व बालू माफिया पप्पू खान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर राहत की नींद ली है. पप्पू खान पर करीब 20 से अधिक मामले दर्ज है.पपु खान की गिरफ्तारी के संबंध मे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कई चौकाने वाले तथ्य उजागर किये है. उन्होंनें बताया की पप्पू खान की गिरफ्तारी झारखण्ड के रांची शहर से किया गया था.वाह काफ़ी दिनों से रांची मे छुप कर रह रहा था. पपु खान मूलतः बिहार के रोहतास जिला के अकबर पुर thana क्षेत्र के कुशदिहरा का निवासी है.
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने यह भी बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अशरफ अली उर्फ़ पप्पू खान पिता स्वर्गीय शेख नसीम अहमद है जो इस गिरोह का संचालक भी है जिसके निशान दही पर चोरी की कमाई के कुल 5.45000. 00 सोना चांदी तथा एक सफेद एवं काले रंग का स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया अशरफ अली उर्फ़ पप्पू खान गाड़ियों का लॉक तोड़ने में भी एक्सपर्ट है. उसके द्वारा बताए गए ठिकाने से स्कॉर्पियो गाड़ी के करीब 35 ऑनर बुक मास्टर चाबी गाड़ी का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किया गया, साथ ही कुल छः स्कॉर्पियो गाड़ियों को भी विभिन्न जगहों से बरामद किया गया है जिसमें चार गाड़ी रांची से बरामद किया गया जिसमें दो गाड़ी रोहतास जिला से और दो गाड़ी रांची से ही चोरी की गई थी.एक गाड़ी पटना से बरामद की गई हैं जो कैमूर जिले से तथा एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से बरामद किया गया जो उत्तर प्रदेश से ही चोरी की गई थी, अशरफ का साथी राजू कुमार सिंह के द्वारा चोरी की गाड़ियों को बताए हुए स्थान पर ठिकाने लगाने का काम किया करता था,
अन्य साथी धनजीत कुमार पिता राम प्यारे राय,लालू खान उर्फ़ शेख राज पिता गोरख खान उर्फ शेख हबीबुल्लाह के द्वारा गाड़ी चोरी करने से पहले गाड़ी एवं घर की बहुत ही बाली की से रेकी करने का काम को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार पप्पू खान की पत्नी सरहद खातून चोरी किए गए गाड़ियों को बेचने पर जो पैसे इस ग्रुप को मिलते थे उन पैसों को यह ठिकाने लगाने का काम करती थी कुछ पैसा उनके खाते में भी है जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है मुख्य रूप से उक्त महिला अपराधी गिरोह में शामिल लाल खान शेख राज की बहन है उन्होंने बताया कि अब तक जिन अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया उसमें में मोहम्मद जॉनी उर्फ मोहम्मद समीर पिता स्वर्गीय मोहम्मद मैनु साकिन नवाबगंज थाना जिला पटना, मोहम्मद साहब मोहम्मद मैनु नवाबगंज जिला पटना,राजू कुमार सिंह पिता राम पूजन सिंह साकिन कंचनपुर थाना सासाराम जिला रोहतास,अशरफ अली पप्पू खान पिता शेख नसीर अहमद ग्राम कुशदिहरा थाना रोहतास जिला रोहतास,सनहत खातून पति पप्पू खान उर्फ़ अशरफ खान कुशदिहरा थाना रोहतास जिला रोहतास,लालू खान उर्फ़ शेख राज पिता शेख हबिबुल्लाह अकबरपुर थाना रोहतास, धंजीत कुमार पिता रामप्यारे राय साकिन आजन थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद एवं मोहम्मद सलमान पिता कयामुद्दीन खान साकिन कौशड़ीहारा थाना जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है.
वही साथ मे चोरी किए गए छः स्कॉर्पियो गाड़ियों को भी विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया एसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी के करीब 35 ऑनर बुक मास्टर,चाभी गाड़ी का लॉक तोड़ने में पलट होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नगद के रूप में 5.45000 एक सफेद एवं काले रंग का स्कॉर्पियो बरामद किया गया उन्होंने यह भी बताया की छापमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भाभूआ और मोहनिया डेहरी, और कैमूर के डीआइओ टीम का योगदान काफी सरहानीय रहा है. जल्द ही इनसभी को पुरुस्कारित किया जायेगा.
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल