रिपोर्ट सयैद अरशद रज़ा
मुख्य बातें : सन्मार्ग दैनिक के बयूरो शंभु नाथ सिंहः ने ली सदस्यता, लीगल अधिवक्ता मनोनीत
बिहार लाइव न्यूज़ 24 के एडिटर अंसारुल हक खान को भभुआ अनुमंडल का दिया गया प्रभार
संघ की बैठज में ज़िले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर कवरेज के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले आईएफजे डब्लू से जुड़े पत्रकारों को किया गया सम्मानित।




लोकसभा चुनाव से ले कर मतगणना तक बेहतर सहयोग करने पर जिला धिकारी कैमुर,आरक्षी अधीक्षक , और डीपीआरओ को दिया गया धन्यवाद
द डेली न्यूज़ के पत्रकार धीरज दुबे की अस्पताल परिसर से हुई बाइक चोरी की घटना पर गहरा दुख किया गया व्यक्त
बाइक चोरी मामले में अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह और सहायक सचिव राशिद रौशन की सक्रियता और सहयोग की सराहना की गई।
बैठक का आयोजन आईएफजे डब्लू की दुर्गावती शाखा की ओर से किया गया था,बैठक में मछली भोज का आनंद सभी पत्रकरो ने उठाया।
खबर विस्तार
दुर्गावती स्थित हरी विहार होटल में इंडियन फेडरेशन आफ जनर्लिस्ट बार्किंग की कैमुर इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन सोनू कुमार अध्यक्षता उन्द्रदेव सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक सचिव राशिद रौशन के द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत एक दूसरे के पुनः परिचय के साथ कि गई।इसके बाद उपस्थित सभी पत्रकारी द्वारा समाचार संकलन के दौरान आरही समस्याओं पर अपनी अपनी बात रखी गई। साथ ही ज़िले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंतन व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की वर्तमान कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की गई।साथ ही सभी पत्रकारों से आग्रह किया गया कि बुद्धिविबेक से काम ले,और ईगो वाली कार्यशैली न अपनाएं। बैठक में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि कुछ सदस्य जो संगठन विरोधी काम को अंजाम।दे रहे है उन्हें तत्काल प्रभाब से पदमुक्त किया गया।इसके साथ ही इस बात पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई के पत्रकारों का केवल एक ही उद्देश्य होता है समाज की सेवा करना ,व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना,ज़िले के विकास हेतु अच्छा काम करने वाले अधिकारियो का सहयोग कर ज़िले को विकास की अग्रणी में शामिल कराना इसके लिए पत्रकार सिर्फ पत्रकार के नाम से जाने जाते है न कि धर्म न कि जाति से उनकी पहचान होती है ठीक इसके विपरीत ज़िले में कुछ पत्रकार द्वारा घटिया पत्रकारिता कर दो धर्मी के बीच नफरत की बीज बो रहे है इतना ही नही पत्रकरो को ऐसे घृणित पत्रकार कई श्रेणी में बाट रखे है।जो धर्म के साथ साथ ऊंच नीच वेB,युट्यूबर आदि श्रेणियों में बाटने पर भी निंदा की गई। बैठक में द डेली न्यूज़ के पत्रकार धीरज दुबे की बाइक चोरी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि धीरज दुबे आईएफ डब्लू जे का सदस्य नही है फिर भी संगठन के दो पदाधिकारी लगातर धीरज दुबे के सहयोग के लिए काम कर रहे है और उन्हें लगातर सहयोग दे रहे है।इतना ही नही संबंधित भभुआ थानां पर लगातार बाइक बरामदगी तथा गिरोह का उद्भेदन कराने हेतु प्रयासरत है जबकि अन्य पत्रकार संगठनों की खमोशी पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
संदीप गुप्ता अखिल भारतीय समाचार पत्र,अंसरुल हक खान बिहार लाइव न्यूज़ 24 ,इंद्रदेव सिंहः राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र
अजित गुप्ता साधना समाचार,मीर जलालुद्दीन मीडिया दर्शन लाइव, सतेंद्र शर्मा खबर भारत,राहीद रौशन एबी न्यूज़,सोनू कुमार समाचार नेशन, संजय कुमार रफ्तार चैनल,शुऐब खान न्यूज़ वाणी,अफसर आलम वन्दे भारत लाइव, राजेन्द्र भारती अमर उजाला लाइव, मनीष राज गौरव अमर उजाला समाचार पत्र,शंभु नाथ सिंहः दैनिक सन्मार्ग,शशि कांत शुक्ला जेके न्यूज़, अरशद रज़ा एडिटर शाहाबाद टाइम्स की उपस्थिति सराहनीय रही।
More Stories
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना
कैमूर में में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट