खबर कैमूर से है जहां आगामी होली पर्व को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शराब के साथ गिरफ्तारी कर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास कैमूर पुलिस द्वारा जारी है। इसी क्रम में मनिहारी के समीप जांच में शराब की खेप बरामद हुई है।
आपको बतादें की शराब कारोबारी मोटर साइकिल के साथ अपने देह में भी शराब छुपा कर बॉर्डर पार कर रहे हैं हालांकि भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के सभी उपाय फेल होते नजर आ रहे है। वहीं लगभग 34 लीटर शराब (8 पीएम टेट्रा पैक 184 पीस), 3 बोतल रॉयल स्टैग 375 ml और 1 देशी शराब ब्लू लाइम एवम मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार युवक में दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया नौबतपुर निवासी प्रद्युम्न सिंह पिता स्वर्गीय रामगोविन्द सिंह तथा भभुआ थाना क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी दसई बिंद का पुत्र गुड्डू बिंद बताया जा रहा है।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह