भभुआ:पुलिस की मुस्तैदी,होली से पहले शराब कारोबारियों का गणित हुआ फेल

Spread the love

खबर कैमूर से है जहां आगामी होली पर्व को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शराब के साथ गिरफ्तारी कर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास कैमूर पुलिस द्वारा जारी है। इसी क्रम में मनिहारी के समीप जांच में शराब की खेप बरामद हुई है।

आपको बतादें की शराब कारोबारी मोटर साइकिल के साथ अपने देह में भी शराब छुपा कर बॉर्डर पार कर रहे हैं हालांकि भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के सभी उपाय फेल होते नजर आ रहे है। वहीं लगभग 34 लीटर शराब (8 पीएम टेट्रा पैक 184 पीस), 3 बोतल रॉयल स्टैग 375 ml और 1 देशी शराब ब्लू लाइम एवम मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

गिरफ्तार युवक में दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया नौबतपुर निवासी प्रद्युम्न सिंह पिता स्वर्गीय रामगोविन्द सिंह तथा भभुआ थाना क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी दसई बिंद का पुत्र गुड्डू बिंद बताया जा रहा है।

About The Author