Report :अजय कुमार सिंह
कैमूर के भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत डाँ0 राजलल्लन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल परमालपुर के वार्षिकोत्सव पर नन्हे मुन्हे बालको ने नृत्य मे अपने कला का प्रदर्शन दिखाया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक रविन्द्र कुमार सिंह उप निर्देशक अशोक कुमार सिंह व उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ने अपने संबोधन मे वार्षिकोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की ऐसे आयोजन से बच्चो की प्रतिभा मे निखार आता है।साथ ही साथ बच्चो के अंदर के झिझक को दुर किया जा सकता है।

ताकि बच्चे किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन पर बेहिचक अपना 100/ हुनर दिखाकर हिन्दुस्तान के नाम को रोशन कर सके।कार्यक्रम का आरम्भ बच्चो ने सांस्कृतिक सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, राजस्थानी नृत्य, बंगाली नृत्य, नेपाली,हरियाणवी, पंजाबी,व दक्षिण भारतीय नृत्य से लोगो को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिये।कार्यक्रम प्रस्तुति मे अमृता,शिवांग, सीमा, ट्विंकल, रविप्रियतम, रौशन, प्रभात, हर्ष, लक्ष्मी,निशांत, दिव्या, कृति, सुहानी,द्विव्यकृति, वंश, मानवी,प्रिति, सृष्टि, सहित दर्जनो बच्चो ने अपने कला प्रदर्शन से अभिभावको का मन-मोह लिये।


More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह