मदरसा के छात्रों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम है जरूरी

Spread the love


Report: पंचम कुमार

कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के बिलौडी गांव मे दावते इस्लामी की ओर से चलाये जा रहे मदरसा फैज़ान मीरुल उलूम ने अपना स्थापना के मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल मे दो बच्चे को हाफ़िज़ कुरआन बना कर ज़िले मे नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह मदरसा इस्लामी शिक्षा के साथ साथ गैर इस्लामी शिक्षा के लिए भी जाना जाता है. उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र मे पहचान बनाने वाले इस मदरसा के छात्र मोहम्मद सरफराज़ पिता मोहम्मद दानिश ने मात्र एक वर्ष 13 दिन मे पूरी क़ुरान को मुकम्मल करने का श्रेय हासिल किया है.इस अवसर पर आज मदरसा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मदरसा कमेटी की ओर से दुआ के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस संबंध मे प्रिंसिपल हाफिज मोहम्मद जावेद रज़ा ने कहा कि तालीम जिंदगी में अहम जरूरी है तालीम जिंदगी बदल देती है। ऐसे में बच्चों को दुनियावी और दीनी तालीम हर हाल में दिलानी चाहिए। वहीं मदरसे में कुरान मुकम्मल करने वाले हाफिजों को मदरसा कमेटी के लोगों सम्मनित किया गया।

About The Author