Media बनाम प्रशासन क्रिकेट match में 39 रनों से मीडिया को करना पड़ा हार का सामना

Spread the love

Report syed Arshad raza -9304587652

Shahabad desk

Sunday के दिन ज़िले के मोहनिया Mohaniya में मीडिया बनाम प्रशासन के बीच मतदाता जागरूकता अभियान को ले कर cricket match का आयोजन किया गया।जिसमें प्रशाशन की टीम ने मीडिया की team को 39 रनों से हरा diya।मीडिया की तरफ से captain का काम राकेश कुमार dainik bhaskar ने अंजाम दिया।वही प्रशसन की जानिब से SHO अवधेश कुमार ने दिया।

News detail

प्रशासन इलेवन के कप्तान मोहनिया थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12ओवरों में पांच विकेट गंवाकर प्रशासन एकादश की टीम ने 135रन बनाए।

प्रशासन इलेवन की ओर से थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने 21रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय दास ने 17, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार 27 एव नवीन कुमार 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट खोकर महज 96 रन ही बना सकी। इस तरह प्रशासन इलेवन ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया।

प्रशासन इलेवन की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर राजू कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किया। मैन आफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रशासन इलेवन के, नवीन कुमार को चुना गया। थाना अध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उप-विजेता टीम मीडिया इलेवन को ट्राफी देकर सम्मानित किया एवं मीडिया इलेवन ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

मौके पर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय दास राजू कुमार नवीन कुमार विशाल कुमार प्रिंस कुमार सुरेंद्र कुमार जितेंद्र पासवान जितेंद्र मांझी शशि कुमार मनोरंजन कुमार सुमित कुमार प्रभात कुमार चंदन कुमार रवि कुमार आलोक कुमार संजय रावत आदि मौजूद थे।

About The Author