Bhabhua का अंचल office बिहार लघु उधमी योजना का बनी दुधारू गाय

Spread the love

बिहार लघु उधमी योजना के आवेदन के अंतिम दिन अंचल से प्रमाण पत्र नही बनने से सैंकड़ो आवेदक हुए निराश

सरकारी कर्मियों और जन प्रतिनधियों पर लग रहा पैसा वसूलने का आरोप

बिहार लघु उधमी योजना भभुआ प्रखण्ड के कर्मियों व जन प्रतिनधियों के लिए दुधारू गाय वाली योजना बनती दिखाई पड़ रही है। जाती आय निवास बनवाने वाले आवेदकों ने लगाया बड़ा आरोप

Block development officer bhabhua satish kumar

बिहार सरकार द्वारा जाती जनगणना में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के लिए शुरू की गई बिहार लघु उधमी योजना के अंतिम दिन सैंकड़ो आवेदकों को अंचल कार्यालय से सम्बंधित प्रमाण पत्र नही बनने से निराशा हाथ लगी।आवेदन भरने की चाहत रखने वाले आज सैंकड़ो की संख्या में लोग भभुआ स्थित अंचल कार्यालय निवास और आय प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की मनमानी और लापरवाही के कारण सैकड़ो की संख्या में आवेदको को उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें अंचल कार्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत नही हो सका। अंचल कार्यालय पर सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे महिला पुरुष और दिव्यांगों ने कर्मियों पर धन उगाही का भी आरोप लगया, आवेदकों का आरोप था कि 15 से 20 दिन हो गए ऑनलाइन आवेदन किए हुए और आज प्रमाण पत्र लेने आए है लेकिन प्रमाण पत्र नही मिला।लोगो का यह भी आरोप था कि 2 से 3 दिन पूर्व ऑनलाइन किए लोगो को स्थानीय कर्मचारियों की मिली भगत से प्रमाण पत्र मिल गया।लेकिन 10 से 20 दिन पूर्व वालो को नही मिला।काउंटर पर जमा भीड़ ने यह भी आरोप लगाया कि 500 से 1000 रुपये की मांग की जा रही है।

Bhabhua Anchal CI surendr kumar

दिव्यांग सुग्रीव गोंड ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उधमी योजना का लाभ लेने के लिए अंचल की दौड़ लगा रहे है कोई सुनने वाला नही है।

महुआरी से 10 किलोमीटर से अधिक चल कर अंचल कार्यालय प्रमाण पत्र लेने भभुआ पहुंची महिला ने बताया कि वार्ड प्रतिनधि द्वारा कर्मचारि को देने के लिए पैसे की मांग की जा रही है।

पूर्व नगर पर्षद भभुआ नगर आकाश प्रसाद ने बताया कि जल्दी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 500 से 1000 रूपये की मांग की जा रही है। पहले से जमा आवेदन नही मिल रहा है और दो दिन पहले वालो को मिल जा रहा है।

इस संबंध में भभुआ स्थित अंचल कार्यालय के प्रभारी CI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज बिहार लघु उधमी योजना के आवेदन का अंतिम दिन है इसलिए लोगो की अधिक भीड़ है। कर्मियों को निर्देश दिया गया है सभी लोगो को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए ताकि ससमय लोग बिहार उधमी योजना का लाभ ले सकें।कुव्यस्था कि बारे में बताया गया कि गार्ड को नियुक्त किया गया है ,सभी लोगो को लाइन में लगा कर काम किया जा रहा है।

भभुआ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार से जब सरकारी कर्मियों द्वारा पैसे की उगाही के लगे आरोप के सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने सीधे नकारते हुए कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नही है।अगर शिकायत आती है तो जांच का विषय है कार्रवाई होगी। आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़ और बदइंतजामी के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भभुआ अंचल में सीओ का पद कई माह से रिक्त है अभी नए सीओ ने पदभार नही लिया है।और वह स्वयं आठ दिन पूर्व ही प्रखण्ड विकास पदाधिकरी के पद पर पदभार लिया है।जब मैं आया था तो 11000 प्रमाण पत्र के मामले पेंडिंग थे और आज की तिथि में सभी लोगो का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है।

Ex ward counselor Bhabhua Town akash prasad

About The Author

You may have missed