जहांगीरिया स्पोर्टिंग क्लब डुमरी द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकाश सिंह। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि इस फुटबॉल मैच का आयोजन का मुख्य उद्देश्य नौजवानों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करना है।इस फुटबॉल मैच का आयोजन 23 जनवरी से आरंभ है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों से परिचय के बाद खेल को आरंभ किया गया।

अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच मिर्चा बनाम- बारा खेला गया फर्स्ट हाफ का खेल और सेकंड हाफ का खेल बहुत रोमांचक रहा और दर्शकों को खेल मैदान से बांध के रखा ।इस अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में मिर्चा की टीम 2-1 से विजई रही। मिर्चा ने फर्स्ट हाफ में बारा के तरफ एक गोल दाग मैच को रोमांचक कर दिया. वही सेकंड हाफ में मिर्चा ने दोबारा एक गोल और दाग कर बारा में खेल को और रोमांचित कर दिया.वहीं दूसरी तरफ बारा ने मिर्च में -1गोल- दागकर रोमांचित कर दिया था।
लेकिन मैच खेल के आखिरी पड़ाव में मिर्चा 2-1 से विजय रहा. इस खेल के मौके पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और खेल कमेटी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कमेटी को प्रोत्साहन राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर खेल कमेटी के संयोजक इमरान खान. अध्यक्ष कियामुद्दीन खान, एकराम खान, हाफिज नदीम, महफूज खान, नेहाल खान, डुमरी पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह, समाजसेवी नौसेर अंसारी, गांव के सम्मानित गण और भारी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
More Stories
कैमूर: फुटबॉल गोल्ड कप में सिवान का कब्जा
भभुआ:छपरा गाजीपुर एकादश को एक गोल से हरा पहुंचा फाइनल में