
Lok sabha Election को ले कर मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अभी Officers के साथ Sdm ने एक बैठक का आयोजन किया । जिसमे election की तैयरी की समीक्षा की। बैठक में मौजूद सभी officers से बारी बारी से सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट ली


।Sdm राकेश कुमार सिंहः Rakesh kumar singh ने बताया कि मोहनिया mohani a विधान सभा क्षेत्र में कुल 34 सेक्टर sector है जिनकी बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सेक्टर अफसरों sector officers को आदेश दिया गया है कि सभी बूथों पर जा कर भौतिक स्थिति का निरीक्षण करे और देखे की वहाँ शौचालय आदि की स्थिति क्या है साथ ही विटीआर VTR को बढ़ावा भी देना है।इसके अंतर्गत देखना होता है कि पिछले चुनाव में वोट प्रतिशत कितनी थी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वोट प्रतिशत का दर 60 प्रतिशत है और यहां वोट प्रतिशत दर 59 प्रतिशत है इसको बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल