Mohania Sdpo ने की First Crime Meeting, सभी police station officers को दिया कड़ा निर्देश

Spread the love

Report : syed Arshad Raza

Kaimur ज़िले के मोहनिया अनुमंडल में नए Sdpo दिलीप कुमार के द्वारा प्रभार संभालने के बाद अनुमंडल क्षेत्र के सभी police station में थानेदार के पद पर योगदान दिए थानेदारों के साथ First Crime Meeting का आयोजन किया गया। बैठक में Loksabha Election और Crime की वर्तमान स्थिति के साथ भय मुक्त वातावरण बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान Sdpoद्वारा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षो को कड़े शब्दों में crime पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया।साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों को कहा कि जो भी विवेचना लंबे समय से पेंडिंग है।उसे जल्द से जल्द निपटाया जाए। साथ ही crime पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चला कर गश्ती किया जाए, छोटे से बड़े अपराधियो पर नकेल कसी जाए। साथ ही शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाए।इसके अतिरिक्त sdpo ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया।बैठक में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि Critical and non criticital poliing booths की पहचान अभी से कर ली जाए और उन क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर उस पर आवश्यक करवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि Election के दौरान अवांछनीय तत्वों की गतिविधिया बढ़ जाती है शराब तस्कर भी सक्रिय हो जाते है ऐसे लोगो पर पैनी नज़र रखते हुए कारवाई की जाए।

About The Author

You may have missed