कैमूर ज़िले के मोहनिया विधानसभा से सम्बंध रखने वाली विधायिका संगीता सिंहः को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आरजेडी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंहः द्वारा संगीता सिंहः के अतिरिक्त मधु मंजरी कुशवाहा,प्रशांत कुमार मंडल,अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा को भी प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

यहां बता दे कि इससे पूर्व भीवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के सीनेट के सदस्य के रूप में भी मनोनीत है।


More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल