नीतीश कुमार खुद ही कन्फ्यूज में हैं की हमको किस तरह की यात्रा करनी चाहिए– सुधाकर सिंह

Spread the love


कैमूर । बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर कसा तंज कहा नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कैसे इसका नाम पड़ा और इससे पूर्व की यात्रा में कुछ और नाम था तो ये *नीतीश कुमार खुद ही कन्फ्यूज में हैं की हमको किस तरह की यात्रा करनी चाहिए हम लोगों की मान्यता और धारणा है की यह चला चली की बेला है नीतीश कुमार अब वो रिटायरमेंट की तरफ है अब तो अंतिम तीर्थ यात्रियों जैसा वो यात्रा होता है हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा की यात्रा होती है उसी तरह नीतीश कुमार यात्रा कुछ उसी मकसद से कर रहे हैं,नीतीश कुमार ने जो पाप किया है उसी के माफीनामा के लिए नीतीश कुमार जो पाप किए हैं बिहार में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार को उन्होंने बढ़ावा दिया है इस पाप की मुक्ति के लिए लोगों से माफीनामा के तौर पर घूम रहे हैं


About The Author