बेलांव थाना क्षेत्र भभुआ सबार पथ के बसुहारी लोहवा पुल से पश्चिम एक अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरफ फैल गई। सूचना मिलते ही बेलांव थानाध्यक्ष अनिश कुमार नें अपने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पुरा करनें के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर स्पताल भभुआ भेज दिया गया।



थानाध्यक्ष अनिश कुमार नें बताया कि मृत महिला का उम्र लग भग 40 वर्ष महिला नारंगी रंग का साड़ी, पेटीकोट एवम काला छींट का ब्लाउज, गले में साधारण मंगल सूत्र, दाहिनें हाँथ पर गोदना, टैटू जिस पर आई लव लिखा है। इसके अलावे दोनों पैर में दो दो बिछुआ पहनी है। रंग गोरा कद 5 फिट , लहठी का चूड़ी बाल काले , काले कलर सैंडिल पहनीं हुई है। जहाँ से शव बरामद किया गया वहाँ कही भी खुन के निशान नही मिले। इससे साफ स्पस्ट होता है कि महिला की हत्त्या कुल्हाड़ी से काट कर रात का फायदा उठाकर यहाँ लाकर फेंका गया है। खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। थानाध्यक्ष नें बताया की इसकी जांच गहराई से कई बिंदुओं पर की जारही है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल