रिपोर्ट अरशद रज़ा
मैथिली ठाकुर ने भभुआ में बांधा समा,गीत के माध्यम से 1 जून को वोट देने की अपील

रिपोर्ट अरशद रज़ा


Kaimur: भभुआ के लिच्छवी भवन में निर्वाचन आयोग की आइकॉन मैथिली व भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर पहुंची,जहां कैमूर प्रशाशन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।मैथिली ठाकुर ने भोजपुरी और मैथिली भाषा मे श्रोताओं की मांग पर जम कर गीत गाया और 1 जून को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की।यहां बता दे कि कार्यक्रम का आयोजन शाम सात बजे किया गया था,कार्यक्रम की शुरुआत स्टेट आइकन मैथली ठाकुर,कैमुर प्रशासन की आइकन अनुराधा कृष्ण रस्तोगी,डीएम सावन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।डीएम कैमुर ने मैथिली भाषा मे मैथिली ठाकुर का स्वागत किया।


More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल