डीएम ने जारी किया आदेश अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
कैमूर
डीएम kaimur ने अपनी वित्त प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो दिनों के लिए जिले में 11 बजे से संध्या 4 बजे तक सरकारी एव गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ।ज़िला धिकारी द्वारा ज्ञापक 725 दिनांक 29 मई 24 को निकाले गए आदेश में कहा गया है ज़िले में भीषण गर्मी को देखते हुए 30 मई और 1 जून तक सरकारी गैर सरकारी सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों के संचालन पर सुबह के 11 बजे से संध्या के 4 बजे तक प्रतिबन्ध लगाया जाता है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल