कैमूर। मोहनिया पहुंचे सासाराम लोकसभा के सांसद ने सरकार पर हमला बोलतेभुए कहा कि पटना में बच्चों पर लाठी बरसाया गया वाटर कैनन का प्रयोग किया गया बच्चों का जो मांग है सरकार को सुनना चाहिए था सरकार ने नहीं सुना और यह नहीं सुनना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है *कभी कांग्रेस और राजद का राज था आप जंगल राज का वर्णन करते हैं यह कौन सा राज है आप ही बताइए कि बच्चे जब न्याय मांग रहे हैं तो उसको आप मार रहे हैं पीट रहे हैं* अपने प्रशासन नहीं प्रशासन ने ही कैंसिल किया कुछ सेंटर को और रिपोर्ट दिया कि इस केंद्र में गलती हुआ है और उसे सेंटर का परीक्षा कैंसिल किया जाता है यह अपने ही प्रूफ किया,और बच्चे कह रहे हैं कि एक सेंटर का क्यों कैंसिल करना अगर कैंसिल ही करना है तो पूरा परीक्षा कैंसिल हो *ये पेपर लीक बिहार में कभी सुधार नहीं होगा पेपर लीक बंद करना है तो इसमें ठोस कदम उठाना होगा और मुझे लग रहा है कि इन सारे चीजों में एनडीए सरकार विफल है और आने वाला 2025 वर्ष बड़ा ही इंपॉर्टेंट होगा और इस वर्ष में बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होगा चाहे वह बेरोजगारी का हो शिक्षा का हो स्वास्थ्य का हो इन सारे चीजों से बिहार की जनता मुक्ति पाएगी।
More Stories
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह
मदरसा के छात्रों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम है जरूरी