Kaimur:मोहनिया में कांग्रेस, के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब,इंडिया गठबन्धन के घोषणा पत्र की हुई सराहना

Spread the love

Writer :Arshad raza

सुरक्षित सासाराम ससंदीय क्षेत्र इंडिया गठबन्धन कांग्रेस समर्थित लोकसभा उम्मीदवार मनोज कुमार के पक्ष में उपस्थित मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे  विशाल जनसभा को संबोधित किए जिसमें अध्यक्षता माले सचिव विजय यादव , संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा जी किए साथ हीं इंडिया गठबन्धन सभी प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी गण जनता को संबोधित किए और इंडिया गठबंधन की घोषणा पत्र यानी कांग्रेस गारंटी कार्ड 1. युवा न्याय, हर शिक्षित युवा की पहली पक्की नौकरी, अग्निवीर योजना की समाप्ति साथ हीं बेरोजगार युवाओं को 1 लाख रुपया की आर्थिक सहायता 2. नारी न्याय, हर गरीब परिवार की महिलाओं को 1 लाख रूपए प्रति वर्ष आर्थिक सहायता और महिला रसोई के लिए गैस 500 रूपए 3. किसान न्याय, कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली 4. श्रमिक न्याय, मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी प्रति दिन 400 ,5. हिस्सेदारी न्याय, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती कर न्यायपूर्ण नीति बनाना आदि तमाम घोषणा पत्र की विवेचना की गई और लोगो को अपील करते हुए बोले की एक तारिक को ईवीएम में एक नंबर पर मत देकर लोकसभा प्रत्याशी मनोज कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाएं साथ हीं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी मोदी जी के पूर्व किए गए वादों को याद दिलाते हुए बोले की उसमें कितना पुरा किए और कितना झूठ बोले तमाम लोगों को इसकी जानकारी देते हुए जोरदार हमला बोले एवं आज की इस चुनावी दौर में मोदी ने मुदा को छोड़ लोगो को गुमराह कर रहे हैं बोल रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम, भैंस, मंगलसुत्र, मुस्लिम लीग आदि पर केवल चर्चा कर रहा है जनसमस्या को दरकिनार कर रहा है इस इस सभा में उपस्थित कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश, राजद जिला अध्यक्ष अकलू राम, विधायक संतोष मिश्रा, बक्सर संजय तिवारी , प्रधान महासचिव भोला नाथ यादव,वीआईपी जिला अध्यक्ष शिवदास बिंद, सीपीआई कमला सिंह, मोरध्वज , राजद जिला मिडिया प्रभारी अशोक यादव कैमूरी, सलमान खान, प्रदेश नेता देवराज पाल, मुकेश पटेल, मुन्ना सिंह, असलम अंसारी, सोनू पासवान, मृत्युंजय भारती, पूनम भारती, बिरजू पटेल, सूर्यवंश बिंद, अवधेश कुशवाहा, नंदकूमार , मिथलेश बिंद आदि इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About The Author