रिपोर्ट :सय्यद अरशद रज़ा शाहाबाद टाइम्स नगर डेस्क
رپورٹ سید رشد رضا کیمور
★ मोहम्मद सदाकत अहमद दिनांक 21 जुलाई 2007 को सदस्य बने थे वह नियमित वकालत करते थे सन 2019 में कार्यकारिणी सदस्य भी चुनकर बने थेमोहम्मद सदाकत अहमद दिनांक 21 जुलाई 2007 को सदस्य बने थे वह नियमित वकालत करते थे सन 2019 में कार्यकारिणी सदस्य भी चुनकर बने थे
★भभुआ शहर के निवासी युवा अधिवक्ता मोहम्मद सदाक़त की बीती रात अचानक मौत से भभुआ शहर के अलावा ज़िले के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई।यह खबर सुन सभी स्तब्ध है अचानक यह कैसे हुआ। हँसमुख और मिलमसार वकील की मौत की खबर शहर में चारी तरफ फैल गई।हर कोई परिवार वालो के इस गम के मौका पर शरीक होने के लिए छ्वनी मुहल्ला आबाई मकान पर हुजूम उमड़ पड़ा।
■वाका बीती रात का है जब मोहम्मद सदाक़त खाना खा कर अपने कमरे में सोने गए सुबह जब वह नींद से बेदार नही हुए तो कुनबा के लोग को तश्वीश हुई के क्या बात है जब लोग कमरे में गए तो सोए हालात में मिले, कुनबा के लोग मुक़ामी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर उन्हें मुर्दा करार दे दिया।
इस बीच जैसे ही आज कोर्ट खुला हर तरफ मौत की चर्चा ज़ेरे बहस होगई।
करीब 9:30 बजे सुबह में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सभागार में संघ के युवा अधिवक्ता मोहम्मद सदाकत अहमद 44 वर्षीय के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे संचालन महासचिव श्यामानंद उपाध्याय ने किया शोक सभा में अधिवक्ता मोहम्मद सदाकत अहमद के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया अधिवक्ता गण आज न्यायीक कार्य नहीं किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे अधिवक्ता ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ भभुआ में मोहम्मद सदाकत अहमद दिनांक 21 जुलाई 2007 को सदस्य बने थे वह नियमित वकालत करते थे सन 2019 में कार्यकारिणी सदस्य भी चुनकर बने थे मोहम्मद सदाकत अहमद बृहस्पतिवार को रात्रि 11:00 बजे खाना खाकर अपने रूम में सो गए जब सुबह में वह नहीं जागे तो उनके बड़े भाई मोहम्मद वारिस जमा खान जो सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है वह और हम लोग मिलकर सदर अस्पताल भभुआ मोहम्मद सदाकत मोहम्मद को ले गए दिनांक 3 मई सन 2024 को आज सुबह 5:30 बजे डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया इस घटना की जानकारी सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गई लोकसभा में अधिवक्ता पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल दिलीप सिंह अजीत सिंह पहलाद सिंह हरिद्वार पांडे श्रीकांत पांडे ओमप्रकाश अनिल कुमार शमशाद खान लक्ष्मीकांत तिवारी प्रमोद कुमार तिवारी सुमन शुक्ला रामदुलार से गोपाल चौबे काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल