शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस के अफसरों ने किया कैम्प

Spread the love

रिपोर्ट :सय्यद अरशद रज़ा

आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में अधौरा थाना क्षेत्र के पड़ोसी ज़िले सोनभद्र के साथ अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई । इसमें सूचनाओं का अदम प्रदान की गई साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई

साथ ही सिकरवार स्थित एसएसटी चेक पॉइंट का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर
सोनभद्र डीएसपी ए कटियार
भभुआ एसडीएम विजय कुमार
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार
भभुआ डीसीएलआर अनुपम कुमार
थाना ध्याक्स अधौरा लोहड़ा बीडीओ अधौरा मौजूद थे।

About The Author