रिपोर्ट :सय्यद अरशद रज़ा
आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में अधौरा थाना क्षेत्र के पड़ोसी ज़िले सोनभद्र के साथ अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई । इसमें सूचनाओं का अदम प्रदान की गई साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई
साथ ही सिकरवार स्थित एसएसटी चेक पॉइंट का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर
सोनभद्र डीएसपी ए कटियार
भभुआ एसडीएम विजय कुमार
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार
भभुआ डीसीएलआर अनुपम कुमार
थाना ध्याक्स अधौरा लोहड़ा बीडीओ अधौरा मौजूद थे।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल