बिहार के कैमूर में बुधवार को बेलांव पुलिस द्वारा एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था शव की शिनाख्त के लिए हर सम्भव प्रयास में प्रशसन जुटा ही था वही एक दिन अधौरा थाना क्षेत्र में एक और अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव को पुलिस ने पिकनिक स्पॉट स्थित जिले के पहाड़ी क्षेत्र के तेलहाड़ कुंड से बरामद किया है: कुंड के पानी में शव तैर रहा था. अज्ञात व्यक्ति के शव को खबर लिखे जाने तक पहचान नही की जा सकी थी।पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि वन विभाग की पुलिस टीम टेलहाड़ कुंड के रास्ते में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने तेलहाड़ कुंड में एक व्यक्ति का शव देखा. जो पानी मे तैर रहा था,
कुंड में शव होने की सूचना घटना जंगल मे आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बहार निकाला. पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेजा.
लेकिन लाश पूरी तरह गल चुकी थी इसलिए उसे जांच के लिए पटना भेजना पड़ा. पुलिस कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पटना पीएमसीएच भेजा है.स्थानीय लोगो के बीच चर्चाओं की माने तो लोगो को इस बात की आशंका है कि हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को कुंड में फेंक दिया गया होगा।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल