Shahabad डेस्क arshad raza
लोकसभा चुनाव के बाद कैंमूर ज़िलें मे रिक्त हुई रामगढ़ विधानसभा की सीट पर होने वाले उप चुनाव को ले कर सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है. संभावित प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़माने के लिए आतुर दिखाई दे रहे है. रामगढ़ का सिरमौर बनने के लिए दर्जन भर नाम सामने आ रहे है. वही बिहार मे मज़बूती से ख़डी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल मे दावेदारी को लेकर खेमे बंदी शुरू हो गई है. पहला नाम अजित सिंह का आरहा है जो राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद singh के तीसरे पुत्र है, जो अभी हाल मे राजद की सदस्य्ता ग्रहण किये है, दूसरा नाम जो इन दिनों तेज़ी से आम लोगो के जुबान से सुनने को मिल रहा है वो है आनंद kumar सिंह. आनंद kumar सिंह भी राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के काफी करीबी माने जाते है. इन्होने भी राजद से चुनाव लड़ने की मंशा जाहीर कर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इतना ही नहीं भावी प्रत्याशी के रूप मे जनसम्पर्क अभियान भी प्रारम्भ कर दिया है. क़ृषि स्वस्थ एवं स्थानीय मुद्दों को ले. कर दो दो हाथ करने को तैयार है. एक मुलकात मे उन्हीने बतया की छात्र जीवन से ही राजनीत की शुरुआत की है यूपी के जमनिया स्थित पीजी कालेज से अध्यक्ष की शुरुआत की. उसके बाद जगदानंद के साथ आगये और राजद की सदस्य्ता को ग्रहण कर लगातार कई वर्षो से सेवा करते आ रहे है. आज रामगढ़ क्षेत्र मे राजद के वफादार कार्यकर्त्ता के रूप मे पहचान बनाने के बाद पार्टी मे किसानो के मुद्दे को ले. कर काफी मुखर रहते है. आज राजद के किसान इकाई मे प्रदेश महासचिव के तौर पर सेवा रत है. बड़ी ही बेबाकी से उन्होंने बताया की हाल ही मे राजद की सदस्य्ता ग्रहण करने वाले अजित सिंह की दावेदारी इस लिए मजबूत है की वओ प्रदेश अध्यक्ष के लड़के है अगर देखा जाये तो राजनीतिक रूप से मेरी दावेदारी मज़बूत रहनी चाहिए क्यूंकि मै राजद का बरसो बरस से एक मजबूत और वफादार सिपाही हूं. छात्र जीवन से ले. कर आज तक जनता की सेवा मे अपना पूरा समय दिया है. उन्होंने यह भी कहा की राजद से सीट नहीं भी मिलती है तो मेरा फैसला अटल है असन्न उपचुनाव मे अवश्य भाग्य आजमाऊंगा.
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल