ज़िलें के मोहनिया स्थित सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल रतिरामगोला मे रेलवे सुरक्षा बल भभुआ रोड के द्वारा रेलवे सुरक्षा को लेकर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे स्कूल के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षकों एवं स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट भभुआ रोड के प्रभारी रामजीलाल बुनकर के साथ प्रधान आरक्षी रमेश चंद्र यादव आरक्षी केसर जमाल खान के द्वारा रेलवे की. सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाया गया साथ ही बताया गया की भारतीय रेलवे का लोगो है जिसे हमेशा दिमाग़ मे रखे सावधानी हटी दुर्घटना घटी. इसका अर्थ होता है. हमेशा सावधान रहे थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो दुर्घटना से इंकार नहीं किया जानसकता. प्लेटफार्म पर आने पर. नियम का पालन करे, कभी भी जल्दीबाज़ी मे रेलवे ट्रैक को पार न करे. रेड और ग्रीन सिग्नल को पहले देखे,प्लेटफॉर्म पर ट्रैन आते समय टाक झाँक न करे. ट्रेन मे उतरते या चढ़ते समय जल्द बाज़ी न करे. ट्रेन रुकने के बाद पहले आँगनतुक यात्रियों को उतरने दे उसके बाद सिलसिल्ववार तरिके से ट्रेन मे चढ़े, अपनी यात्रा को मंगलमय बनाए साथ ही परिजनों को चिंता मुक्त रखे, चिंता काई बीमारियों की जद है. सुखद स्वस्थ के लिए चिंता मुक्त होना ज़रूरी है यह तभी सम्भव है ज़ब रेलवे की यात्रा करते समय सावधानियों और नियमों का ख्याल रखेंगे.
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल