
सोननगर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के साथ अंकोरहा से सोननगर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए और सोननगर-डेहरी ऑन सोन-पहलेजा के बीच आटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के काम के लिए 11 फरवरी से 15 फरवरी तक प्री-एनआई कार्य और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक एनआई कार्य होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।
ट्रेन नम्बर, नाम और रद्द रहने की तारीख🗓️
1️⃣- 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस (14 फरवरी से 23 फरवरी)
2️⃣- 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (15 फरवरी से 24 फरवरी)
3️⃣- 18635 राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (14,15,16,17,19,20,21,22,23 फरवरी)
4️⃣- 18636 सासाराम-राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस (15,16,17,18,20,21,22,23,24 फरवरी)
5️⃣- 18611 राँची-बनारस एक्सप्रेस (15,16,17,19,20 और 22 फरवरी)
6️⃣- 18612 बनारस-राँची एक्सप्रेस (16,17,18,20,21 और 23 फरवरी)
7️⃣- 03341/42 बरकाकाना-डेहरी ओन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल (11 फरवरी से 23 फरवरी)
8️⃣- 03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
9️⃣- 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
🔟- 03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣1️⃣- 03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣2️⃣- 03693/94 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣3️⃣- 03381/82 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣4️⃣- 03691/92 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल