Ranchi -Sasaram express ,और barkakana मेमू आदि 14 ट्रैन पर लगा ग्रहण ,11 से ले कर 23 फरवरी तक अपने रूट पर नही चलेगी

Spread the love

सोननगर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के साथ अंकोरहा से सोननगर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए और सोननगर-डेहरी ऑन सोन-पहलेजा के बीच आटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के काम के लिए 11 फरवरी से 15 फरवरी तक प्री-एनआई कार्य और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक एनआई कार्य होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।

ट्रेन नम्बर, नाम और रद्द रहने की तारीख🗓️
1️⃣- 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस (14 फरवरी से 23 फरवरी)
2️⃣- 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (15 फरवरी से 24 फरवरी)
3️⃣- 18635 राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (14,15,16,17,19,20,21,22,23 फरवरी)
4️⃣- 18636 सासाराम-राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस (15,16,17,18,20,21,22,23,24 फरवरी)
5️⃣- 18611 राँची-बनारस एक्सप्रेस (15,16,17,19,20 और 22 फरवरी)
6️⃣- 18612 बनारस-राँची एक्सप्रेस (16,17,18,20,21 और 23 फरवरी)
7️⃣- 03341/42 बरकाकाना-डेहरी ओन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल (11 फरवरी से 23 फरवरी)
8️⃣- 03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
9️⃣- 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
🔟- 03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣1️⃣- 03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣2️⃣- 03693/94 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣3️⃣- 03381/82 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
1️⃣4️⃣- 03691/92 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

About The Author

You may have missed