लोगों का कहना है कांग्रेस हवा में लड़ रही है चुनाव
भाजपा प्रत्यासी शिवेस का पलड़ा भारी
राहुल गांधी का न आना भी बना एक कारण
सासाराम संसदीय क्षेत्र। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से भाजपा अपनी पैठ जमाती दिख रही है। भाजपा कांग्रेस और बसपा की लड़ाई में भाजपा प्रत्यासी शिवेस का पलड़ा भारी मालूम होता दिख रहा है। जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्यासी मनोज कुमार का नाम शुरू से विवादों में रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्यासी की छवि लोगों के बीच में अच्छा प्रभाव छोड़ी हुई है।
कांग्रेस प्रत्यासी मनोज राम और उनके पुत्र के ऊपर लगे कथित यौन शोषण का आरोप भले अभी न्यायालय में हो लेकिन आम जनता मानसिक पटल पर उनकी धूमिल छवि अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्यासी भी जनता के बीच कुछ खास जगह नहीं बना पा रहे हैं।
इसी संदर्भ में जनता के बीच जब हमारी टीम पहुंची तो रुझान बीजेपी की ओर देखने को मिला हालांकि इस चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं ने भी बड़ा काम किया है जहां एक तरफ अमित शाह ने कैमूर में कदम रखते ही जनता के बीच उत्साह कायम कर दिया तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगो को कुछ खास प्रभावित नहीं किया हालांकि राहुल गांधी के नहीं आने से भी लोग नाराज दिखे।
अंततः चुनाव के नतीजे जो भी हो लेकिन शुरुआती रुझान सासाराम लोकसभा में भाजपा प्रत्यासी शिवेस राम का पलड़ा भारी दिख रहा है जिसका फायदा निश्चित ही चुनाव में भाजपा को मिलेगा।
More Stories
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना
कैमूर में में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट