Report :arshad raza kaimur
सांसद मनोज कुमार ने बिहार एवं केंद्र सरकार पर तीखा और बड़ा हमला बोलते हुए कहा की भाजपा जेडीयू के संरक्षण में बिहार में अराजकता का माहौल है.बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सासाराम सांसद मनोज कुमार ने बिहार सरकार पर कड़ा वार किया है। कैमूर पहुंचे इंडिया गठबंधन के सांसद ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल बना हुआ है। इसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होंने दो दिन पहले हुई बाइक चोरी की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।सांसद कुमार ने विशेष रूप से कैमूर और रोहतास थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों का जिक्र किया। उन्होंने ने मारपीट लूटपाट हत्या जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया पुलिस इस तरह के मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही इससे अपराधियों के खिलाफ उचित कानूनी कदम नहीं उठाए गए है।मनोज कुमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक सरकार अपराध पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं होगा।
More Stories
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल
02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा