DIG Shahabad आज रोहतास जिला headquarter सासाराम sdpo office पहुंचे ,जहां उन्होने विभागीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिया।साथ लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन करने order भी किया।

प्रक्षेत्र डीआईजी नवीन चंद्र झां ने सासाराम अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सहीत अंचल इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।
डीआईजी शाहाबाद प्रक्षेत्र नवीन चंद्र झां ने बताया कि सासाराम अनुमंडल पुलिस कार्यालय अन्तर्गत कार्यों का विधिवत समीक्षा किया गया। मौजूद पदाधिकारियों को आमजनों के कार्य में तेजी लाने के साथ ही कार्यालय पहुंचने वाले से सम्मान तरीके वेहतर व्यवहार के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया गया।
लंबीत कांडों को निष्पादन के लिए तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना