पटना:रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को ले शिवसेना की बैठक

Spread the love

हजारों शिवसैनिक पहुंचेंगे अयोध्या

प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष झा

पटना। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां एक तरफ विवाद नजर आ रहा है या यूं कहें कि कितने ही महंतों ने विरोध जताया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा और भाजपा समर्थित पार्टियां और संगठन आगामी 22 जनवरी की तैयारियों को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। एक तरफ भाजपा के राजनैतिक एजेंडा की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ लोगों में हर्ष का भी माहौल है।

प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार

इसी कड़ी में बिहार शिवसेना ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर के ओमकारनाथ शिव मंदिर में बैठक आहूत की और तैयारियों को लेकर कई चर्चाएं की गई वहीं शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष झा ने बताया की शिवसेना बिहार के तरफ से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में रथ निकालने की तैयारी कर रही जिसकी शुरुआत दरभंगा से होनी है।

बैठक करते शिवसैनिक

प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की इतने वर्षों की तपस्या जो रामजन्मभूमि के लिए हिंदुओं ने की है उसका फल मिलने को है हम सभी लोगों को आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए तैयार रहना है।साथ ही बिहार से हजारों शिव सेना के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचने की तैयारी में है बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी राजेश कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार झा,प्रदेश उपाध्यक्ष,सुनील कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस मिश्रा,व्यवसाई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश कुमार समेत प्रदेश के बाकी सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed