छात्रों ने झांकी निकाल पुरे गांव में किया भ्रमण

Spread the love

Report: Chandan Singh & soni Sharma

कैमूर । जिले के  रामगढ़  स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्रों द्वारा श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई तथा पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बड़ौरा गांव में झांकी निकाली गई, जिसमें छात्रों व शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। झांकी में बालिकाओं ने मां भारती रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण किया था तथा उनके पीछे बैंड बजा आदि  के साथ छात्रों की पंक्तियां भी दिखाई आपको बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर शुरू से ही अपनी धार्मिक तथा संस्कृतियों के लिए जाना जाता है तथा हमारे प्रधानमंत्री ने भी इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर ने अहम भूमिका निभाया तथा इस विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जमकर मेहनत की वही गांव के मुखिया ने भी इसमें हिस्सा लिया जहां उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद भी दिया। तथा विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ने भी बड़ौदा गांव निवासियों को तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी के द्वारा चलो गांव की ओर तथा गांव समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा इन्हीं बातों पर प्रकाश डालने के लिए इस झांकी को प्रस्तुत किया जा रहा है हमें अपनी संस्कृतियों को सदैव बढ़ाने की जरूरत है ताकि हमारे आगे आने वाली पीढ़ियां इन्हें याद रख सके।

About The Author