रिपोर्ट :अरशद रज़ा
भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत के किशुनपुरा गांव में छत से गिरनकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत की सुचना है। बताया जाता है कि किशोर अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। मृतक गुड्डू राम का पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है ।बताया जाता है कि छत का छ्जा गिरने से किशोर बुरी तरह घायल हो गया था,ग्रामीणों द्वारा घायल वस्था में मोहनिया चिकित्सा हेतु ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य
विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर पहुंचे,ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य को बताया कि भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत की किशुनपूरा गांव के गुड्डू राम का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने घर के बाहर खटिया लगा कर बैठा हुआ था तभी छत का छज्जा उसके शरीर पर जा गिरा जहां वह बुरी तरह लोहूँलोहान हो गया गांव के ग्रामीण आनन फानन में उसको लेकर मोहनिया हॉस्पिटल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया ।शिवम कुमार काफी मिलनसार प्रवृत्ति का बच्चा था गांव में सभी से का लगाव रहता था उसके चले जाने से पिता गुड्डू राम उनकी पत्नी पूरा परिवार सदमे मे है चार बच्चों मे सबसे छोटा शिवम था जिससे परिवार का काफी दुलार प्यार मिलता था पुत्र के चलो जल्दी से मन बार-बार बेहोश हो जा रही है गांव की महिलाओं ने समझा बुझा कर शांत कर रही है लेकिन बेटे के चले जाने से बार-बार अचेत हो जा रही है
काफी गरीब परिवार से हैं गुड्डू राम मजदूरी करते है।
भभुआ जिला परिषद सदस्य ने आर्थिक सहयोग करते हुए किशोर के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा रहे।
वहीं मौके पर पंचायत के उप मुखिया गणेश राम कृष्णा नीतीश पांडे त्रिवेणी शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल