अवैध एवं नाबालिग सीएनजी ऑटो चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान

खबर कैमूर जिले के भभुआ से है जहां बीते दिन एक अधिवक्ता की मृत्यु सीएनजी ऑटो के पलट जाने से हुई थी वहीं एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।हालांकि इससे सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश था जिसके फलस्वरूप अधिवक्ताओं ने कचहरी रोड जाम कर विरोध भी जताया था वहीं आज अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधित सभी कार्य को बाधित कर लगातार विरोध जता रहे हैं।हालांकि अधिवक्ता के बताए अनुसार अधिवक्ता संघ के तरफ से पहले ही प्रशासन को ईरिक्शा और सीएनजी ऑटो के तेज रफ्तार एवं नाबालिग चालक को लेकर सूचना दी गई थी जिसके बाद कोई भी सजगता प्रशासन द्वारा नहीं दिखाई गई थी।

घटना के बाद जगे पदाधिकारी

वहीं घटना के बाद प्रशासन की नींद खुल गई और भभुआ मोहनियां मुख्य पथ पर सीएनजी ऑटो की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अभियान भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार एवम भभुआ एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।इसी क्रम में लगभग 50 के करीब सीएनजी ऑटो चालकों का कागज चेक कर फाइन भी मारा गया । वहीं भभुआ एसडीपीओ ने बताया की ऐसे सीएनजी ऑटो चालक जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना कागजात के तथा तेज रफ्तार से ड्राइविंग करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह