अधिवक्ता के मृत्यु के बाद प्रशासन की नींद खुली।

Spread the love

अवैध एवं नाबालिग सीएनजी ऑटो चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान

जांच करते एसडीएम और एसडीपीओ

खबर कैमूर जिले के भभुआ से है जहां बीते दिन एक अधिवक्ता की मृत्यु सीएनजी ऑटो के पलट जाने से हुई थी वहीं एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।हालांकि इससे सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश था जिसके फलस्वरूप अधिवक्ताओं ने कचहरी रोड जाम कर विरोध भी जताया था वहीं आज अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधित सभी कार्य को बाधित कर लगातार विरोध जता रहे हैं।हालांकि अधिवक्ता के बताए अनुसार अधिवक्ता संघ के तरफ से पहले ही प्रशासन को ईरिक्शा और सीएनजी ऑटो के तेज रफ्तार एवं नाबालिग चालक को लेकर सूचना दी गई थी जिसके बाद कोई भी सजगता प्रशासन द्वारा नहीं दिखाई गई थी।

फाइन करते एसडीपीओ

घटना के बाद जगे पदाधिकारी

वहीं घटना के बाद प्रशासन की नींद खुल गई और भभुआ मोहनियां मुख्य पथ पर सीएनजी ऑटो की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अभियान भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार एवम भभुआ एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।इसी क्रम में लगभग 50 के करीब सीएनजी ऑटो चालकों का कागज चेक कर फाइन भी मारा गया । वहीं भभुआ एसडीपीओ ने बताया की ऐसे सीएनजी ऑटो चालक जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना कागजात के तथा तेज रफ्तार से ड्राइविंग करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

About The Author

You may have missed