Dumraith की जनता और मुखिया के बीच विवाद गहराया,panchayt sarkar bhawan को ले कर आमने सामने

Spread the love
Hunkar भरते ग्रामीण

इस संबंध में डुमरैथ पँचायत के सरपंच पति राकेश कुमार यादव द्वारा भी मुखिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया गया कि मुखिया से कई बार मौखिक वार्ता भी हुई डुमरैथ में पँचायत सरकार भवन बनाने की सहमति भी बनी।लेकिन पता चला कि मुखिया द्वारा गांव से 10 किलोमीटर दूर पँचायत सरकार भवन बनाने हेतु मापी और टेंडर का काम भी पूरा करा लिया गया है ।

ज़िला परिषद सदस्य विकास पटेल ने बताया कि डुमरैथ के ग्रामीणों द्वारा पँचायत सरकार भवन बनाने को ले कर आज गांव बड़ा हंगामा किया गया।पूरी ग्रामीण जनता मुखिया के कार्यशैली से नाखुश है।इसकी सूचना मिलने पर वो यहां पहुचे है ग्रामीणों के साथ बैठक भी की उन्होने कहा कि इस संबंध में मुखिया ,ज़िला और प्रखण्ड पँचायत पदाधिकरी और डीएम कैमुर से बात कर डुमरैथ में ही पँचायत सरकार भवन बनाने की बात रखूंगा।साथ ही आसन्न ज़िला परिषद की बैठक में भी पूरे मामले को उठाया जाएगा।

About The Author

You may have missed