
इस संबंध में डुमरैथ पँचायत के सरपंच पति राकेश कुमार यादव द्वारा भी मुखिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया गया कि मुखिया से कई बार मौखिक वार्ता भी हुई डुमरैथ में पँचायत सरकार भवन बनाने की सहमति भी बनी।लेकिन पता चला कि मुखिया द्वारा गांव से 10 किलोमीटर दूर पँचायत सरकार भवन बनाने हेतु मापी और टेंडर का काम भी पूरा करा लिया गया है ।


ज़िला परिषद सदस्य विकास पटेल ने बताया कि डुमरैथ के ग्रामीणों द्वारा पँचायत सरकार भवन बनाने को ले कर आज गांव बड़ा हंगामा किया गया।पूरी ग्रामीण जनता मुखिया के कार्यशैली से नाखुश है।इसकी सूचना मिलने पर वो यहां पहुचे है ग्रामीणों के साथ बैठक भी की उन्होने कहा कि इस संबंध में मुखिया ,ज़िला और प्रखण्ड पँचायत पदाधिकरी और डीएम कैमुर से बात कर डुमरैथ में ही पँचायत सरकार भवन बनाने की बात रखूंगा।साथ ही आसन्न ज़िला परिषद की बैठक में भी पूरे मामले को उठाया जाएगा।


More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह