कैमूर : जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत रघुबीरगढ़ गांव का लाल, पुलिसकर्मी सोनू कुमार, अब इस दुनिया में नहीं रहा। रविवार को बेतिया पुलिस लाइन में हुई एक चौंकाने वाली घटना में साथी पुलिसकर्मी द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने एनसास राइफल से अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी चपेट में आकर सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
गांव में पसरा मातम
आज सोनू कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रघुबीरगढ़ लाया गया, जहां शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गांव में मातम सन्नाटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े और पूरे सम्मान के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।
प्रशासन की निगरानी में आगे की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं। वहीं, सोनू कुमार की शहादत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।


More Stories
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना
कैमूर में में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट