इसे संयोग की कहा जाए रेलवे ट्रैक पर कार्य करने वाले कर्मी जो हज़ारों लोगों को Zindagi बचाने के लिए अपनी सेवा देते रहते है ।आज उसी कर्मियों की जिंदगी पटरी से बे पटरी हो गई। Railway का यह स्लोगन सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी,सच चरितार्थ हुई।

मृत Railway कर्मियों की पहचान kudra थाना क्षेत्र के निवासी Ghatanv के रहने वाले रामदयाल प्रजापति का पुत्र Sudhanshu jayoti तथा Jagropan prasad का पुत्र Hardev parsad के रूप में की गई। यह हादसा Mughal sarai – Gaya Railway junction के Pusauli Railway station के पास पटरी पर काम कर रहे थे।बताया जाता है कि तभी मालगाड़ी के आ जाने से दोनों कर्मी पश्चिम से पूरब दिशा की पटरी पर चले गए। तभी हवा सी स्पीड में आरही Duranto Express की चपेट में आने से कट कर दोनों railway कर्मी की मौत हो गई।

घटना के बाद देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना GRP police को दी. सूचना देते ही मौके पर पहुंची GRP police ने परिजनों को सूचित किया और शव को Postmartam के लिए Bhabhua Sadar Hospital भेज दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है. बाद में परिजनों द्वारा सरकारी मुआवजा की मांग की गई.
More Stories
Patna : Bcci SGM में पहुंचे बिहार क्रिकेट के दिग्गज अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।
Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन