राहुल गांधी का असली चेहरा बाहर आया है अहिंसा की बात करने वाले हिंसा के रास्ता अपनाने को मजबूर हो गए हैं – संगीता कुमारी विधायक

Spread the love

कैमूर।  तेजस्वी की बागी विधायक संगीता कुमारी एक कार्यक्रम के दौरान मोहनिया पहुंची जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हुए FIR के विरोध में जगह जगह हो रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की
राहुल गांधी का असली चेहरा बाहर आया है अहिंसा की बात करने वाले हिंसा का रास्ता अपनाने को मजबूर हो गए हैं,जो मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं मोहब्बत की दुकान में हिंसा की जगह
बाहर नहीं बल्कि संसद में ही एक सांसद पर हिंस्कीय घटना जिस प्रकार से पूरा भारत देख रहा है बेहद ही में शर्मनाक कहूंगी इस तरह की घटनाएं संसद में होना इससे यह साफ सही होता है कि उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

About The Author