Report: राशिद रौशन
कैमूर। बड़ी खबर कैमूर उत्पाद विभाग की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जो की उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की तरफ से पटना जा रहा शराब से भरी दो फॉर व्हीलर एवं एक ऑटो से लगभग 15 लाख की शराब को बरामद कर जब्त किया है, इसके साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, गाड़ी के हर पार्ट में भरा था शराब.
जानकारी देते हुए कैमूर उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शराब माफियाओं पर और शराब पर शिकंजा करने के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार जिला के हर चेक पोस्टों पर तैनात होकर इस काम को पूरा करने में लगी हुई है ताकि बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू रहे, इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि उत्तर प्रदेश की तरफ से दो फोर व्हीलर गाड़ी में शराब लेकर कैमूर के रास्ते पटना ले जाया जा रहा है.
इसके बाद उत्पाद विभाग के पुलिस द्वारा चौकियों पर कड़ा पहरा बैठा दिया गया और सूचना के अनुसार दिए गए गाड़ी नंबर पर कार्रवाई के लिए तलाश किया जाने लगा इसी दौरान मोहनिया चेक पोस्ट के उरी पुल के पास बताए गए नंबर की गाड़ियों को देखा गया तो गाड़ी में कुछ नहीं था लेकिन गाड़ी के हर बॉडी में शराब भरा हुआ था यूं कहें की गाड़ी को ही शराब रखने के लिए बनाया गया था जो कि बाहर से देखने पर बिल्कुल खाली नजर आ रहा था लेकिन हर पाट में शराब पाया गया जिसमें 830 लिटर शराब रखा गया था, इसके साथ ही कर्मनाशा पुल के पास से भी पुलिस ने 300 लिटर शराब को जब्त किया था,
अगर मार्केट में शराब की कीमत आकी जाए तो 15 लाख होगा, इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल पुलिस शराब को जब्त करते हुए और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने नाम पर स्मृति द्वारा बनाने की मांग
यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने बनाया चित्र , यातायात प्रशासन ने कराया प्रतियोगिता
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 83 BDO का तबादला, देखें लिस्ट